spot_img
Homeबड़ी खबरेपाइप की मरम्मत नहीं होने से पानी सप्लाई बाधित।

पाइप की मरम्मत नहीं होने से पानी सप्लाई बाधित।

भारी बारिश के दौरान हुई थी पाइप क्षतिग्रस्त, तीन माह के बाद भी मरम्मत नहीं सकी टूटे पाइप की।

सहज़ाद आलम महुआडांड़ प्रखंड में 44 करोड़ की लागत से 2021 में निर्मित लोध ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना से पानी चालू कराने का प्रयास अबतक सार्थक होता नही दिख रहा है।योजना हाथी का दांत बना हुआ है। हालांकि पीएचडी विभाग के अनुसार पेयजल की आपूर्ति घरों तक कि जाती है।पर जमीनी हकीकत देखा जाए तो पेयजल की आपूर्ति घरों तक नही होती।अगर कभी कभार पेयजल सप्लाई सुरू की जाती है। तो कई जगह पर लीकेज देखने को मिलती है।तीन अगस्त को द भारी बारिश और बाढ़ के कारण राजडण्डा नदी के पुल के उपर लगा पानी सप्लाई का पाइप टूटकर बह गया ।जिस अभी तक मरम्मत नहीं किया जा सका है।पाइप क्षतिग्रस्त होने से कभी कभार ही सही पानी सप्लाई बाधित है।हालांकि लोध ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना से अभी पानी सप्लाई लगभग बदं है।तीन महीने से पानी सप्लाई का पाईप टूटा हुआ। अभी हाल के दिनों चुनाव को लेकर डीसी स्तर से लेकर कई अधिकारी का दौरा महुआडांड़ प्रखंड में इस सड़क महुआडांड़ भाया डाल्टनगंज रोड से होता रहा।इस मार्ग के राजडण्डा नदी के पुल के ऊपर पाईप लगाया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular