spot_img
Homeबड़ी खबरेपलामू प्रमंडल से इकलौते बीमा अभिकर्ता बद्री प्रसाद आस्ट्रेलिया रवाना हुए।

पलामू प्रमंडल से इकलौते बीमा अभिकर्ता बद्री प्रसाद आस्ट्रेलिया रवाना हुए।

आकाश कुमार लातेहार । लातेहार बीमा अभिकर्ता बद्री प्रसाद कॉपोर्रेट क्लब कन्वेंशन में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। बद्री प्रसाद पलामू प्रमंडल से इकलौते बीमा अभिकर्ता है, जो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं।

इससे पहले बद्री प्रसाद सिडनी, इंडोनेशिया, बाली, कंबोडिया और सिंगापुर देश मेंएलआईसी के कॉपोरेट क्लब कन्वेंशन में भाग ले चुके हैं।

श्री प्रसाद ने अपने इस उपलब्धि परउनके तमाम बीमा धारक एवं आनंद नगर वासियों के प्रति आभार प्रकट किया और उन्होंनेकहा कि उनकी यह उपलब्धि उन्हीं के बदौलत मिली है।

श्री प्रसाद की इस उपलब्धि पर असीम कुमार बाग, गोविंद प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद सौंडिक वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार,

तेली साहू समाज के जिला अध्यक्ष रामप्यारे प्रसाद, रंगकर्मी आशीष टैगोर, उपेंद्र प्रसाद, पंकज प्रसाद, विशाल चंद्र साहू, रामदेव प्रसाद, पंचम प्रसाद आदि ने बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular