सहज़ाद आलम महुआडांड़ नेतरहाट*झारखंड की रानी कहे जाने वाली नेतरहाट एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। यहां देश विदेश से शैलानी आते हैं। लेकिन यहां पर कुछ लोगों के द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है।

इतना ही नहीं किसी ने घर निर्माण कार्य कर रहा तो कई ग्रामीण दुकान लगाकर चला रहे।जब इसकी जानकारी व शिकायत वन विभाग को मिला तब वन विभाग हरकत में आई और रेंजर तरुण कुमार सिंह,वनपाल कुंवर गंझू अपने पूरी टीम के साथ रविवार को नेतरहाट बाजार सहित कई जगहों पर घुमकर कर अतिक्रमण किए गए स्थान को चिन्हित किया और सभी को नोटिस भी जारी किया गया है।
सभी को निर्देश दिया गया है कि नोटिस मिलने के उपरांत 10 से 15 दिनों के भीतर सभी लोग खुद से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा साथ अतिक्रमण हटाने में जो खर्च विभाग का लगेगा वह खर्च उस अतिक्रमण किए गए व्यक्ति से वसूला जाएगा।इसे लोग समझे और विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।