सहज़ाद आलम महुआडांड़ नेतरहाट देश एवं राज्य के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक नेतरहाट आवासीय विद्यालय की स्थापना भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के अवसर पर 15 नवंबर 1954 को तत्कालीन बिहार सरकार के द्वारा की गई थी।प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर को विद्यालय परिवार इसे पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाता आया है।

इस वर्ष भी विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जस्टिस एस एन पाठक, विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमार, एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विद्यालय परिसर में स्थापित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।विद्यालय के प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों एवं विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्ववर्ती शिक्षक, पूर्ववर्ती छात्र समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के अव्वल ग्राउंड पर सामूहिक पीटी, योगा, खेलकूद समेत विद्यालय छात्रों के द्वारा मार्च पास्ट की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई।
