ब्यूरो चीफ़ अनामिका भारती :लोहरदगा:भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 15.10.2024, चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। झारखण्ड विधान सभा आम चुनाव, 2024 के पारदर्शिता तथा आम नागरिकों द्वारा प्राप्त शिकायतों के निष्पादन हेतु विभाग द्वारा शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर अधिष्ठापित किया गया है। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के उपरांत जिले के निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाईन नम्बर /हंटिंग लाईन नम्बर 06526-1950/06526-224014 एवं जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाईन नम्बर-7004400718 को कनेक्ट कर दिया गया है।आम नागरिकों को सूचित किया गया है कि निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत उपरोक्त नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 69
Total views : 51147