spot_img
Homeबड़ी खबरेनिजी स्कूल की शर्मनाक करतूत।

निजी स्कूल की शर्मनाक करतूत।

माउंट कार्मेल स्कूल धनबाद की प्राचार्या द्वारा स्कूल की बच्चियों द्वारा पेन डे सेलिब्रेशन पर इतनी घिनोनी सज़ा दिया जाना अत्यंत शर्मनाक एवं दंडनीय है, बिल्कुल असहनीय घटना है ये उन बेटियों के लिए और उनके अभिभावकों के लिए , चाहे कोई भी कारण हो पर बच्चियों के शर्ट उतरवाकर उन्हें दंडित करना ,प्राचार्या की घिनोनी मानसिकता को दर्शाता है,

एक और पहलू ये भी है कि क्या प्राचार्या के अलावा स्कूल के अन्य शिक्षकों ने और स्कूल प्रबंधन ने क्यों इसमें आपत्ति नहीं जताई ? देखा जाए तो ऐसे परिवेश वाले स्कूलों पर शिकंजा कसा जाए, cctv कैमरों द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत किया जाए, इस अपराध के लिए पूरा स्कूल शक के दायरे में है, प्रशासन इस पर सख्ती से पेश आए और ऐसे स्कूलों के संचालन पर भी विचार करे।सिन्धु मिश्रा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग एवं दहेज मुक्त झारखंड राष्ट्रीय अध्यक्ष

RELATED ARTICLES

Most Popular