सहजाद आलम महुआडांड़*महुआडांड़ डालटेनगंज रोड में बिरसा चौक से लेकर कॉलेज रोड सेक्टर पेड़ तक नाली निर्माण कार्य होना है।जिसे लेकर संवेदक के द्वारा नाली निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई कर एक सप्ताह से निमार्ण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है।नाली निर्माण शुरू नहीं होने से सड़क पर गंदे नाली का पानी बह रहा है साथ ही हल्की बारिश होने के कारण खुदाई किया गया मिटृटी सड़क पर आ जा रहा है साथ ही सड़क किनारे मिट्टी के ढेर रहने से मेन रोड में आने जाने लोगों समेत बडी वाहनों को भु काफी दिक्कत हो रही है।और अभी विधानसभा का चुनाव भी होना है जिसे लेकर प्रत्याशी अपने हजारों समर्थक व दर्जनों वाहनों से इसी रास्ते से आवागमन कर रहे हैं। भीड़ ज्यादा होने के कारण घटना दुर्घटना भी होने की संभावना है।आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नाली निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।
