धनबाद : गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में दैनिक भास्कर अखबार के पत्रकार अजय तिवारी (गोमो) निवासी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार वह अपने कार्यालय से काम खत्म होने के बाद मध्यरात्रि अपने निवास स्थान कोयलांचल सिटी जा रहे थे. इसी क्रम में 8 लेन रोड स्थित लेमन चिली के पास किसी जानवर के आ जाने से अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गए और फिर अचेत हो गए. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया,तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए. उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है.।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 69
Total views : 51147