spot_img
Homeबड़ी खबरेटोरी - चंदवा फ्लाई ओवरब्रिज को लेकर 09 से किसान और पंसस...

टोरी – चंदवा फ्लाई ओवरब्रिज को लेकर 09 से किसान और पंसस करेंगे जमीन समाधि सत्याग्रह ।

विधानसभा बजट सत्र का, मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं विधायक सांसद का ध्यान आरओबी की ओर करेंगे आकर्षित ।

,

मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने टोरी चंदवा की फ्लाई ओवरब्रिज का शिलान्यास कर छोड़ दिया

आकाश कुमार चंदवा। टोरी – चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर फ्लाई ओवरब्रिज की शिलान्यास कर छोड़ देने की ओर मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री, झारखंड विधानसभा बजट सत्र का एवं स्थानीय विधायक व सांसद का ध्यान आकर्षित करने के लिए पंचायत समिति सदस्य अयुब खान और किसान आगामी 09 मार्च रविवार से कामता पंचायत सचिवालय के समीप अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू करेंगे। इस आशय की जानकारी पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है, उन्होंने बताया किजमीन समाधि सत्याग्रह प्रत्येक दिन समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक चलेगा इसके बाद पुनः दुसरे दिन इसी के अनुसार क्रमिक आंदोलन चलता रहेगा। आंदोलन में टोरी जंक्शन के पश्चिम में बंद पड़े फुट ब्रिज का काम चालू करने समेत कई मांगों की ओर झारखंड में चल रहे झारखंड विधानसभा बजट सत्र का व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नीतिन गडकरी, मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं विधायक सांसद का ध्यान खींचा जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और मुख्यमंत्री ने टोरी का फ्लाई ओवर ब्रिज का शिलान्यास दिनांक 03 अप्रैल 2021 को किया इसके बाद इधर ध्यान ही नहीं दिया। शिलान्यास हुए 03 वर्ष ग्यारह महीने हो गए लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ।

इसके निर्माण नहीं होने से टोरी रेलवे क्रॉसिंग की जाम से लाखों ग्रामीण प्रत्येक दिन बुरी तरह त्रस्त हैं साथ ही स्टेशन के पश्चिम में फुट ब्रिज का कार्य करीब चार महीने होने के बाद बंद कर दिया गया है, रेलवे विभाग की घोर अंदेखी के कारण इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है कार्य बंद होने से रेलवे विभाग के प्रति किसानों और ग्रामीणों में रोष बढता जा रहा है वहीं फुट ब्रिज नहीं रहने से स्कूल कॉलेज जाने आने के लिए छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular