रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार रांची में मंगलवार की देर रात छापेमारी की गयी. सिटी एसपी और सदर एसडीओ के नेतृत्व में जेल में तीन घंटे तक सभी कैदियों के वार्डों की तलाशी ली गई. लेकिन जेल से किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई. हर बार की तरह इस बार भी जेल में सब कुछ सामान्य रहा. इस छापेमारी में पुलिस उपाधीक्षक (सदर), कार्यपालक दंडाधिकारी (रांची), थाना प्रभारी (सदर), थाना प्रभारी खेलगांव के अलावा 12 एसआई और पुलिस बल शामिल थे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 69
Total views : 51147