spot_img
Homeबड़ी खबरेजेसीबी और कार में हुई भयंकर टक्कर, कार चालक गंभीर रूप से...

जेसीबी और कार में हुई भयंकर टक्कर, कार चालक गंभीर रूप से घायल।

अनामिका भारतीलोहरदगा:सदर प्रखंड ने उपनगरीय क्षेत्र पतराटोली में बुधवार शाम लगभग 6 बजे एक जेसीबी और एक कार में भयानक टक्कर हो गई। कार चालक गाड़ी में अकेला था। उसकी हालत नाजुक है जिसे स्थानीय लोगों ने कार का दरवाजा काट कर घायल चालक को बाहर निकाला और अमृत केयर हॉस्पिटल पतराटोली में भर्ती किया गया है। जेसीबी चालक अपना बकेट छोड़कर फरार हो गया।कार का नम्बर जेएच01ईयू4994 है।

RELATED ARTICLES

Most Popular