spot_img
Homeबड़ी खबरेजंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस

जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस

देश में 1 सितम्बर 2023 से लेकर 31 अगस्त 2024 तक शहीद हुए पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को याद किया गया

सहजाद आलम महुआडांड़ नेतरहाट पुरे भारत में 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है।इसे लेकर नेतरहाट जंगल वारफेयर स्कूल में भी संस्मरण दिवस मनाया।इस मौके पर देश में 1 सितम्बर 2023 से लेकर 31 अगस्त 2024 तक शहीद हुए पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को याद किया गया।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण कुमार महतो ने कहा कि जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश के लिए वीरगति प्राप्त करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को शत शत नमन करता हुं। वहीं कार्यक्रम में सार्जेंट मेजर उमेश कुमार उरांव के द्वारा शोक सलामी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सभी ने मौन धारण किया साथ ही नमः आंखों से शहीदों को याद भी किया। मौके पर जंगल वारफेयर स्कूल के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular