आकाश कुमार लातेहार: झारखंड में विधानसभा चुनाव में अवैध रकम और संसाधनों के उपयोग पर रोक के लिए अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में चंदवा थाना प्रभारी बीडीओ सी ओ वन विभाग की टीम ने मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को चंदवा में एक यात्री बस से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया है। दरअसल टीम ने रांची से गढ़वा आ रही अर्श बस से 14 लाख 99 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान बस में मौजूद यात्री खासा परेशान दिखे। पैसा किसका है और कौन लेकर आ रहा था इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पैसे बरामदगी के उपरांत उक्त बस को थाने लेकर गई। फिलहाल पुलिस, बस में बैठे पैसेंजर्स की जांच के साथ ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ कर रही थी । ख़बर लिखें जाने तक बस अपने गंतव्य की ओर नहीं निकल पाई थी ।इस करवाई की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुईं हैं।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 69
Total views : 51147