spot_img
Homeबड़ी खबरेएनजीटी के रोक हटने के बाद भी नहीं हो रहा बालू का...

एनजीटी के रोक हटने के बाद भी नहीं हो रहा बालू का उठाव, विकास कार्य प्रभावित ।

सहजाद आलम महुआडांड़ 15 अक्टूबर क़ो एनजीटी के द्वारा बालू उठाव पर लगी रोक क़ो हटा लिया गया हैं। पर महुआडांड प्रखंड के किसी बालू घाट में बालू का उठाव नहीं शुरू किया गया है, और न हीं इसको लेकर कोई सार्थक पहल की जा रही है।जिसके कारण पीएम आवास, अबुआ आवास समेत सभी सरकारी और निजी विकास कार्य योजना पूरी तरह प्रभावित हो चुकी हैं।लेकिन कुछ बिचौलिए तबके के लोग इसका भरपूर फायदा उठा रहें हैं।बाजार में मनमाने 3 से 4 गुणा उच्चें दामो पर नदी घाट से बालू उठाकर बालू बेच रहे हैं। इससे जंहा एक ओर राज्य सरकार को राजस्व की हानी उठानी पड़ रही है तो दूसरी ओर लोगों उच्चे दामों पर बालू खरीद रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular