उपायुक्त ने छात्रावास के जिम में इस्तेमाल किये गये उपकरणों का भी किया अवलोकन।
अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने मंगलवार को किस्को प्रखण्ड में नीति आयोग योजना मद अंतर्गत 1.71 करोड़ रूपये की राशि से निर्मित 45 बेड के छात्रावास के इंडोर जिम का निरीक्षण किया। इसका निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल,

लोहरदगा द्वारा किया गया है। उपायुक्त ने जिम में इस्तेमाल किये गये उपकरणों का भी अवलोकन किया। उपायुक्त ने कल्याण छात्रावास किस्को में किये गये अन्य कार्यों के प्रगति की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश आइटीडीए परियोजना पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता को दिये।उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड में संचालित प्रखण्ड स्तरीय पुस्तकालय के अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली और भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।

भ्रमण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी किस्को, संबंधित विभाग के अभियंता गण आदि उपस्थित थे।
