spot_img
Homeबड़ी खबरेअविराम ने किया टॉपर्स के साथ अभिभावकों का सम्मान।

अविराम ने किया टॉपर्स के साथ अभिभावकों का सम्मान।

अनामिका भारतीलोहरदगा/कुडू:अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुडू,लोहरदगा में डीएलएड सत्र 2022.24 में शीर्ष दस स्थान प्राप्त करने वाले और राज्य के लगभग सत्तर कॉलेज के सात हजार प्रशिक्षुओ के मध्य शीर्ष छठे स्थान पर अविराम की राहत प्रवीन रहीं और क्रमश महाविद्यालय में प्रथम से शीर्ष दस तक राहत,प्रियंका,प्रियंका टोप्पो,

सना,रजनी,स्नेहा,रौनक,नेहा रिचा के साथ उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।सचिव इंद्रजीत कुमार और सभी अभिभावकों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,स्वागत गीत पर शानदार प्रस्तुति

कुसुम,सुधा,नीलीफुल के समूह द्वारा दी गई,आफताब आलम द्वारा स्वागत उद्बोधन कर सभी का स्वागत किया तत्पश्चात सचिव इंद्रजीत कुमार ने अपने ऊर्जस्वी उद्बोधन में कहा कि अविराम अपनी टीम जिसमे प्रशिक्षु और अभिभावक अभिन्न अंग है उनके कारण आज लोहरदगा में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है,अभी बहुत परिश्रम शिक्षा के क्षेत्र में किया जाना है

आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज लॉ कॉलेज समेत कई रोजगार परक पाठ्यक्रमों की योजना को मूर्त रूप दिया जाना है। अभिभावकों में सम्मान ग्रहण करने वालो में कोलेबिरा से पूरन टोप्पो,लोहरदगा से अलका,निराज्र, किरन, हाज़ी सिकंदर अंसारी,कार्तिक महतो, समजन अंसारी,चैनपुर से प्रियंका टोप्पो आदि रहे

जिन्होंने अविराम के साथ अपने अनुभवों को सुखद बताया और कहा कि यहां जिस अनुशासन के साथ शिक्षा दी जाती है वह अनुकरणीय है। प्राध्यापिका ममता टोप्पो और प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी का आभार व्यक्त किया गया।

सभी प्रशिक्षु और अभिभावकों के सम्मान में सुस्वादु लंच का आयोजन भी कराया गया जिसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर पंकज, पवन,रेणुका,मनु,कुंदन, शिव,चिनीबास,शशि,प्यारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular