UGC ग्रेजुएशन के लिए जल्द ही एक नई पॉलिसी लाने की तैयारी में है। इसके तहत मात्र 2 साल में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी हो सकेगी। UGC द्वारा अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2025- 26 से डिग्री प्रोग्राम को और आसान बनाया जायेगा। UGC के चीफ एम जगदीश ने कहा कि 3 साल की डिग्री को 2 साल में पूरा करने के लिए और 4 साल के डिग्री को 3 साल में पूरा करने की एक नई पॉलिसी बनाई जायेगी।ब्रेक लेकर ग्रेजुएशन कोर्स पूरा कर सकते हैं छात्रइसके साथ ही छात्र धीमी गति से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और 3 साल के कोर्स को 4 साल में अगर छात्र पूरा करना चाहेंगे तो उन्हें अनुमति दी जायेगी। छात्र अगर बीच में ब्रेक लेकर दोबारा पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं तो इसकी परमिशन भी दी जायेगी।ये भी पढ़े :बदल गया UPI Payment का नियम, आम जनता के जेब पर पड़ेगा इसका सीधा असरग्रेजुएशन को लेकर UGC चीफ नें दिया बयान UGC के चीफ ने कहा कि कई ऐसे छात्र हैं जो आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पढ़ाई के साथ नौकरी भी करते हैं। ऐसे छात्रों को ग्रेजुएशन की डिग्री 2 साल में पूरी करने की अनुमति मिलेगी और इसके साथ ही वह ब्रेक लेकर भी पढ़ाई कर सकेंगे।UGC का मानना है कि इस बदलाव से छात्रों को काफी फायदा होगा। जल्द ही UGC इसको देख लेकर नयी गाइडलाइन जारी करेगी। यूजीसी के इस फैसले से छात्रों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 70
Total views : 51148