टीपू खान
जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मोक्ष वाहन एवं एंबुलेंस प्रदान किया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि बालूमाथ में मोक्ष वाहन नहीं रहने से असुविधाओं का सामना करना पड़ता था.
वीडियो देखे
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, लातेहार को इस संदर्भ में पत्र लिखकर मोक्ष वाहन व एक अतिरिक्त एंबुलेंस की आवश्यकता बताई गई थी. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, लातेहार के माध्यम से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मोक्ष वाहन व एक अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है. इन वाहनों के उपलब्ध रहने से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को इसका लाभ मिल पाएगा.