spot_img
Homeप्रदेश65 युवक युवतियों को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु फ्लैग ऑफ कर किया...

65 युवक युवतियों को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु फ्लैग ऑफ कर किया गया रवाना।

अनामिका भारती।लोहरदगा:मंगलवार को पलाश (JSLPS ) के तत्वावधान में (DDU-GKY) दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत लोहरदगा जिला मिशन प्रबंधन इकाई के प्रांगण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा कुल 65 युवक युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में जैसे सिलाई मशीन संचालक, सहायक नर्सिंग, सहायक इलेक्ट्रीशियन, होटल मैनेजमेंट, टू व्हीलर टेक्नीशियन, वेयरहाउस पैकर इत्यादि में निशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु फ्लैग ऑफ कर के रवाना किया गया।

3 से 9 माह के प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें संगठित क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा जाएगा जिस से इन्हे हर माह एक सुनिश्चित आय हो सके । DDU-GKY योजना के अंतर्गत युवक एवम युवतियों को निः शुल्क आवासीय प्रशिक्षण, निः शुल्क पठन – पाठन सामग्री, पोशाक, रहने खाने की व्यवस्था आदि। निः शुल्क एक साल तक के लिए PMJJY & PMSBY, अभ्यर्थियो का बैंक खाता खोलवाना , पोस्ट प्लेसमेंट सपोर्ट राशि के तहत अधिकतम 6 माह तक 1270 रुपया के दर से आर्थिक सहायता इत्यादि उपलब्ध करवाना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular