अनामिका भारती।लोहरदगा: शनिवार को ग्राम बंदुवा में आगामी स्वतंत्रता सेनानी आशीर्वाद टाना भगत जयंती समारोह सह जतरा 22 जनवरी 2025 को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अनूप भगत ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी आशीर्वाद टाना भगत महज 20 वर्ष की आयु में ही स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे ।रांची क्षेत्र में घूम-घूम कर स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति लोगों को जागरूक किया करते थे। उनके इन्हीं कार्यों को देखते हुए अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार करके फुलवारी शरीफ बिहार जेल में डाल दिया था
और उन्हें स्पेशल सेल में रखा गया था ।आशीर्वाद टाना भगत जैसे ही जेल से निकले उसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन को और तेज कर दिया। आशीर्वाद टाना भगत ने रामगढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस से मिलकर स्वतंत्रता आंदोलन का रणनीति तैयार किया था ।बाद में सन 1942 में जब महात्मा गांधी भारत छोड़ो आन्दोलन के विस्तार को लेकर डाल्टनगंज आए थे तब भी स्वतंत्रता सेनानी आशिर्वाद ने गांधी जी से मिलकर आंदोलन की समिति बनाई थी स्वतंत्रता सेनानी आशिर्वाद टाना भगत के पुत्र अम्बिका भगत ने कहा कि इस बार जयंती समारोह पिछले साल की भांति ही धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है

।इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष अनूप भगत, उपाध्यक्ष राजदेव भगत, सचिव दामोदर भगत, उपसचिव कौशिक भगत , संरक्षक अम्बिका भगत, बासुदेव भगत, धर्मदेव भगत , बिंदेश उरांव,सुनिल मुंडा,संजय गंझू, सुधांशु भगत, कार्तिक भगत,सोमरा टाना भगत , सुनिल टाना भगत, अमित उरांव, सन्नी उरांव ,अनुपम भगत, सुधांशु भगत , इन्द्रनाथ भगत ,एतवा उरांव, रविन्द्र उरांव, तुलसी भगत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।