spot_img
Homeप्रदेश17 फरवरी को मैंना बगीचा लोहरदगा में भव्य रूप से मनाया जाएगा...

17 फरवरी को मैंना बगीचा लोहरदगा में भव्य रूप से मनाया जाएगा वीर बुधु भगत जयंती समारोह।

जतरा में हजारों की संख्या में गाजे बाजे खोड़हा दलों के साथ लोग होंगे शामिल।

जयंती समारोह में जिला प्रशासन के द्वारा लगाया जाएगा विकास मिला।

अनामिका भारती।लोहरदगा:लरका आंदोलन के प्रणेता अमर शहीद वीर बुधु भगत के जयंती के अवसर पर 17 फरवरी को मैंना बगीचा लोहरदगा में भव्य जतरा सह जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित विकास मेला में सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल, प्रदर्शनी एवं परिसंपत्ति वितरण किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में सुबे के ग्रामीण विकास मंत्री आदरणीया श्रीमती दीपिका पांडे सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे के साथ-साथ सांसद, विधायक जिला प्रशासन ,पुलिस पदाधिकारीगण ,पाहन पूजार, सभी समाज के अगुवा ,खोड़हा दल, नृत्य मंडली भी शामिल होंगे ।

जिला प्रशासन के द्वारा जो विकास मेला लगाया जाएगा उसके लिए एनडीसी अभिनीत सूरज ,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, लोहरदगा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सांसद के निजी सहायक आलोक कुमार साहू मैंना बगीचा स्थल का जायजा लिए।

नगर परिषद ने अपने कर्मचारियों को सफाई करने का निर्देश दिया। स्टॉल कहां लगेगा उसे स्थल का भी निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि इस बार भव्य रूप से जयंती समारोह मनाया जाएगा। इसमें आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी ।गाजे बाजे ,खोड़हा दलों के साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular