spot_img
Homeप्रदेशहिंडाल्को सीएसआर के सहयोग से टीबी मरीजों के लिए न्यूट्रीशन फूड पैकेट...

हिंडाल्को सीएसआर के सहयोग से टीबी मरीजों के लिए न्यूट्रीशन फूड पैकेट का हुआ वितरण।

अब तक उपचारित 171 लोग हुए टीबी मुक्त।सामूहिक शपथ कर टीबी उन्मूलन का लिया शपथ।

अनामिका भारती।लोहरदगा:पीएम निक्षय योजना के तहत घाघरा स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचारित टीबी मरीजों के लिए टीबी विभाग के मार्गदर्शन में हिंडालको सीएसआर के सहयोग से न्यूट्रीशन फूड पैकेट एवं रागी लड्डू का वितरण किया गया। जनवरी 2024 से नवंबर 2024 तक 64 मरीज टीबी मुक्त हुए हैं। टीबी विभाग के प्रखंड पर्यवेक्षक अमित कुमार प्रसाद ने विस्तारित टीबी मरीजों को सरकार द्वारा दी जारी सुविधाओं के बारे में बताया।

समय-समय से जरूर जांच करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के संपर्क में रहे और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी जा रही निर्देशों का भी पालन करें। उन्होंने बताया कि अब तक घाघरा में 171 टीबी मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने सभी उपचारित मरीजों एवं उनके परिजनों को नियमित रूप से दवा का सेवन करने की सलाह दी। उन्होंने हिंडालको सीएसआर द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं सहयोग की सराहना की।

उन्होंने सभी के प्रयास से घाघरा को जल्द ही टीबी मुक्त करने की बात कही।हिंडालको सीएसआर विभाग के अभय भारती ने गुमला में 100 दिवसीय टीबी खोज अभियान के उद्देश्य बताया। जिसमें अधिक से अधिक टीबी मरीजों की पहचान करना और उन्हें आवश्यक उपचार और पोषण सहायता प्रदान करना है।

इससे पूर्व टीबी रोकथाम के लिए सामूहिक शपथ भी कराए गए। घाघरा प्रखंड अंतर्गत टीबी मरीजों को फूड न्यूट्रीशन पैकेट, पोषण युक्त रागी लड्डू प्रदान कर रही है। जिससे जल्द ही गुमला जिले को टीबी मुक्त किया जा सके। न्यूट्रीशन किट व रागी लड्डू वितरण के दौरान संदीप कुमार, आलोक राय, अभिषेक कुमार, अजय तिर्की, विनय ठाकुर,हिंडाल्को सीएसआर से अभय भारती, रागी लड्डू एमबीएम फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी बघिमा पालकोट की अध्यक्ष भगवती देवी, बोर्ड सदस्य सुकरमुनी धनवार, आयुष कुजूर, बीटीटी बबीता देवी समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular