अनामिका भारती।लोहरदगा:बिमरला खनन क्षेत्र में हिंडालको सीएसआर के तहत बढ़ते ठंड से बचाव के लिए वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बिमरला अंतर्गत ग्राम बरांगपाट घोड़ा पत्थर, कोरले, डेमाडीह आदि ग्राम के वृद्ध जनों के बीच ग्रामीण के सहयोग से एवं अधिकारियों के मार्गदर्शन में कंबल का वितरण किया जा रहा है।
अब तक 150 कंबल का वितरण वृद्ध जनों के बीच बढ़ती ठंड से बचाव हेतु उन्हें प्रदान किए गए हैं।कार्यक्रम का मार्गदर्शन बिमरला के खान प्रबंधक किरण शंकर सिंह ने किया एवं सहयोग अन्य अधिकारी गण जिनमें सीएसआर विभाग के अभय भारती, सहायक प्रबंधक चंद्रकांत दुबे,

अनुज सिंह, भूगर्भ शास्त्री प्रत्यूष कुमार रावत, धर्मेंद्र कुमार, कृष्णा शर्मा, नागेंद्र सिंह, सुजीत झा, प्रज्वल साहू, ग्रामीण अंकित उराव, विनय भुइयां, जयमंगल उरांव, सुरेश उरांव, प्रियंका उराव, बिरसा उराव, सुखराम असुर, राजकुमार उरांव एवं महिला समूह के सदस्य गण सहयोग कर रहे हैं।
