spot_img
Homeस्वास्थहिंडालको सीएसआर के सहयोग से उपचारित 67 टीबी मरीजों को पोषणयुक्त फूड...

हिंडालको सीएसआर के सहयोग से उपचारित 67 टीबी मरीजों को पोषणयुक्त फूड पैकेट व रागी लड्डू वितरित।

अब तक कुल 213 मरीज हुए हैं टीबी से मुक्त ।स्वास्थ्य नियमों का पालन कर घाघरा को टीबी मुक्त बनाएं: किरण शंकर सिंह।

अनामिका भारती।लोहरदगा:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पीएम निक्षय योजना के तहत प्रखंड के कुल 67 इलाजरत टीबी मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच यक्ष्मा विभाग, घाघरा के मार्गदर्शन में हिंडालको के सहयोग से न्यूट्रीशनल फूड पैकेट एवं रागी लड्डू का वितरण किया गया।

हिंडालको बिमरला बॉक्साइट माइन्स के खान प्रबंधक किरण शंकर सिंह, मानव संसाधन विकास विभाग के सहायक प्रबंधक अनुज कुमार सिंह, टीबी विभाग के कर्मचारी एवं हिंडाल्को सीएसआर टीम विशेष रूप से मौजूद रहे।

मौके पर खान प्रबंधक किरण शंकर सिंह ने मरीजों एवं उनके परिजनों को नशा पान से दूर रहने, स्वास्थ्य नियमों का पालन करते, हुए खान-पान में परहेज तथा हिंडालको सीएसआर के माध्यम से दिए जा रहे फूड पैकेट व रागी लड्डू का नियमित रूप से मरीजों को सेवन करने को कहा।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वर्ष लक्ष्य निर्धारित की गई है 2025 तक भारत को टीबी मुक्त किया जाए। जिसके तहत सभी मिलकर टीबी मुक्त अभियान में लगे हैं।

आपका सहयोग बढ़-चढ़कर मिल रहा है और इसी तरह सहयोग मिलता रहे तो जल्द ही सभी मिलकर गुमला एवं झारखंड समेत पूरे भारत को टीबी मुक्त किया जा सकेगा।

फूड पैकेट एवं रागी लड्डू वितरण कार्यक्रम में प्रखंड पर्यवेक्षक अमित प्रसाद ने मरीजों एवं परिजनों को समय पर दवा लेने, सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रति माह का सहयोग एक हजार के बारे में बताया। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बताई जाने पर स्वास्थ्य जांच कराने की भी जानकारी दी गई।

सहायक प्रबंधक अनुज सिंह, बीटीटी सीमा कुमारी व हिंडालको सीएसआर से अभय भारती ने स्वच्छ रहने, परहेज से खानपान करने की बातें बताई।

टीबी मुक्त अभियान में स्वास्थ्य विभाग में मार्गदर्शन में हिंडालको सीएसआर द्वारा घाघरा में 2022 दिसंबर से पोषणयुक्त फूड पैकेट टीबी मरीजों को प्रदान कर रही है। जिसमें अब तक कुल 213 टीबी मरीज टीबी मुक्त हुए हैं।

मौके पर सीएसआर अधिकारी राम अवतार पासवान, स्वास्थ्य विभाग से पीबीएम ज्ञान प्रकाश रंजन, दीपक कुमार समेत परिजन मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular