आकाश कुमार चंदवा। चकला पंचायत स्थित नवाटोली में चकला पंचायत के विभिन्न गांव और टोलो से आये ग्रामीणों की बैठक जयनंदन उरांव अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से लातेहार विधायक प्रकाश राम मौजूद रहे,ग्रामीणों ने विधायक प्रकाश राम को हिंडालको कंपनी की मनमानी और प्रशासन के रवैया से अवगत कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब से हिंडालको कंपनी आई है कुछ दलालों के माध्यम से मनमानी पर उतर आई है स्थानीय प्रशासन भी इनका सपोर्ट कर रही है। ग्रामीणों की मांगो को अनसुना कर एकतरफा कार्य किया जा रहा है। विधायक प्रकाश राम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जब तक मैं हूं किसी भी ग्रामीण का अहित नहीं होने दूंगा।
विधायक ने कहा कि यदि कंपनी यह समझ रही है कि वह मनमाने तरीके से यहां काम कर लेगी तो गलतफहमी हटा ले, ग्रामीणों को विश्वास में लिए यदि एक कदम भी कंपनी आगे बढ़ती है तो कंपनी के खिलाफ आपका विधायक आपके साथ खड़ा मिलेगा। विधायक श्री राम ने प्रशासन को भी स्पष्ट रूप से कहा बिना किसी कारण किसी निर्दोष को तंग किया तो परिणाम ठीक नहीं होंगे।

विधायक प्रकाश राम ने कहा कि क्षेत्र के युवा बेरोजगार हैं इन्हे रोजगार के साथ जोड़ना मेरी प्राथमिकता होगी। विधायक ने ग्रामीणों को एक कमेटी बनाने का भी निर्देश दिया। बैठक में आए कई ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास संबंधित भी मामला उठाया, जिसपर विधायक ने सभी को आश्वस्त कराया कि ग्रामीणों संग मिलकर ही गांव का विकास होगा। इससे पूर्व ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से विधायक का स्वागत किया।बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता,मुखिया रंजीता एक्का, विकास भगत,राजीव उरांव, सोहन लोहरा, शाहरुख़ खान, दसरथ महतो, राजकुमार उरांव समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।