spot_img
Homeप्रदेशहलदर -गिरधर शहीद समारोह समिति के सचिव ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा...

हलदर -गिरधर शहीद समारोह समिति के सचिव ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा आवेदन।

संवाददाता:लोहरदगा:हलदर -गिरधर शहीद समारोह समिति के सचिव ज़लेश्वर उरांव के द्वारा विधि व्यवस्था के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को दिया आवेदन ।अनुमंडल पदाधिकारी लोहरदगा के अमित कुमार के द्वारा कहा गया कि स्थल जांच कर विधि व्यवस्था बहाल की जाएगी।आगामी दो फ़रवरी को शहीदवीर बुधु भगत पुत्र हलधर गिरधर का श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम समिति के द्वारा टीको पोखरा टोलो कुडू मे आयोजन किया जाएगा। मौके पर उपस्थिति राजी पढहा सरना प्रार्थना सभा के जिला अध्यक्ष सोमदेव उरांव, सचिव सुकेश्वर उरांव, समिति के कोर कमेटी सदस्य सुधु भगत ,बिरसा उरांव , सुधीर उरांव इत्यादि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular