अनामिका भारती लोहरदगा: जिके के विभिन्न स्थानों में लक्ष्मी गणेश एवं काली पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। दीपों की जगमगाहट एवं पटाखों की आवाज से शहर से लेकर गांव तक गूंजने लगी। पूजा के इस मौके पर सभी पंडालो में जय श्री राम समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं महामंत्री प्रदीप साहू, जीवन महतो, अनुज कुमार एवं विनोद साहू ने सभी पूजा पंडालो में भ्रमण कर मां का आशीर्वाद लिया। पंडालो में समिति के लोगों को जगह-जगह अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया गया।मौके पर सुनील अग्रवाल ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम सालों भर होते हुए ही रहना चाहिए इससे लोगों के भीतर भक्ति का भाव जगा रहेगा।
