ब्यूरो चीफ अनामिका भारती लोहरदगा/कुड़ू : स्वच्छ भारत मिशन कुड़ू में उपहास बनकर रह गया है।सच कहा जाय तो कूड़े के ढ़ेर पर बैठा है कुड़ू। स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के तहत कई जगहों पर कूड़ेदान बनाये गए लेकिन उसकी उपयोगिता शुन्य है। ब्लॉक चौक, चंदवा रोड, थाना के समीप, अस्पताल परिसर में बना कूड़ेदान इसका जीता जागता उदाहरण है। स्कूल के चारदीवारी के समीप, डाक-बंगला के समीप कचरे का अंबार है।साप्ताहिक बाजार जहां से सरकार को लाखों रुपये राजस्व प्राप्त होता है शेड के अंदर कूड़ा जमा कर के छोड़ दिया गया है।कचरा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है।कचरा उठाव के लिए लोक स्वास्थ अभियंत्रण द्वारा प्रदत वाहन धूल फांक रहा है।कहा जा रहा है पंचायत द्वारा चालक के मानदेय की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।इसमें किसकी उदासीनता है।किसी को उस वाहन की उपयोगिता के बारे में भी कुछ पता नहीं है।
Our Visitor
0
3
9
1
0
7
Views Today : 8
Total views : 51157