अनामिका भारती।लोहरदगा:स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजीकरण अपार को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन लोहरदगा में किया गया।इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक, लोहरदगा सुनंदा दास चंद्रमौलेश्वर ने कहा कि स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजीकरण यानी अपार में पंजीकरण के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है।
जिला के सरकारी व निजी सभी विद्यालयों में अपार में छात्र-छात्राओं के पंजीकरण किया जाना है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा अनुशंसित शैक्षणिक क्रेडिट स्थानान्तरण प्रणाली ने शैक्षणिक क्रेडिट बैंक की शुरुआत की है, जो छात्रों द्वारा उच्च शिक्षा के दौरान अर्जित शैक्षणिक क्रेडिट्स को संग्रहीत करेगा। अपार इन क्रेडिट्स का उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच निर्बाध एकीकरण और स्थानान्तरण सक्षम करेगा, जिससे सीखने की अधिक लचीलापन और निरंतर निगरानी सुनिश्चित होगी।जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा नीलम आइलीन टोप्पो ने कहा कि अपार आईडी प्रत्येक छात्र के शैक्षणिक इतिहास का एक विस्तृत और स्थायी अभिलेख बनाए रखने में मदद करेगा, जिसमें लिए गए पाठ्यक्रम, अंक, प्रमाणपत्र, और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्राप्त उपलब्धियाँ शामिल होंगी, और यह सब डिजी लॉकर के साथ इसके एकीकरण के माध्यम से संभव होगा। छात्र कहीं से भी, किसी भी समय अपने शैक्षणिक अभिलेख तक पहुँच सकते हैं, जिससे शैक्षणिक संस्थानों के बीच स्थानांतरण, कौशल, नौकरी या उच्च शिक्षा के लिए आवेदन करते समय आसान संक्रमण की सुविधा मिलती है। यह प्रणाली छात्रों के शैक्षणिक अभिलेख को वास्तविक समय में अपडेट प्रदान करेगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि उनकी जानकारी हमेशा नवीनतम और सटीक हो। 15 दिसंबर तक पूर्ण किया जाना है।किसी भी जानकारी के लिए नजदीकी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से संपर्क किया जा सकता है।