spot_img
Homeप्रदेशस्काउटिंग सद्भावना का संदेश देता है:प्रधान न्यायाधीश।

स्काउटिंग सद्भावना का संदेश देता है:प्रधान न्यायाधीश।

स्काउट गाइड के बीच लोगों को नि:शुल्क न्याय कैसे मिले की जानकारी दी।

अनामिका भारती ब्यूरो चीफ:लोहरदगा:चुन्नी लाल हाई स्कूल प्रेक्षा गृह में भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को हुआ समापन। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश राजकमल मिश्रा उपस्थित थे।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ नैतिक ज्ञान बहुत ही अहम है।विशिष्ट अतिथि डालसा सचिव राजेश कुमार ने कहा कि किशोरावस्था में बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों से नई दिशा मिलती है। इन्होंने स्काउट गाइड के बीच लोगों को नि:शुल्क न्याय कैसे मिले की जानकारी दी।भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव शैलेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि चरित्र निर्माण के साथ प्रशिक्षण के साथ रेलवे एवं भारत सरकार के अन्य उपक्रम में रोजगार के अवसर मुहैया कराता है।डीएवी लोहरदगा के प्रिंसिपल जीपी झा ने स्काउट गाइड के बच्चों के क्रियाकलाप को देखकर जमकर तारीफ किया और कहा कि स्काउट गाइड चारित्रिक निर्माण की मानक संस्था है।जिला संगठन आयुक्त गौतम लेनिन ने स्काउट गाइड के विषयवस्तु की जानकारी दी और कहा कि यह वैश्विक संगठन है। संस्था के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को आत्मसात करने की जरूरत है।कार्यक्रम में संयुक्त सचिव मुमताज अहमद, चुन्नीलाल उच्च विद्यालय प्रिंसिपल मुकेश कुमार, ट्रेनर संध्या सिंह,पुष्पा बाखला, संध्या कुजूर, रेनू तिग्गा, अमित कुमार, बसु दत्ता,आरती कुमारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular