अनामिका भारती।लोहरदगा:11 दिसंबर 2024 को उपविकास आयुक्त, दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधीक्षक, लोहरदगा सुनंदा दास चंद्रमौलेश्वर, राज्य सोशल यूनिट के सदस्य वशिष्ट नारायण उरांव, जिले सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामजीवन नायक, जयनाथ महतो अरविंदा कुमारी और अभिषेक भारती की उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण सत्र 2022-23 और 2023-24 का जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला परिषद सभागार, लोहरदगा में किया गया।
जनसुनवाई के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधीक्षक,लोहरदगा ने बताया कि मध्याह्न भोजन पीएम पोषण योजना अंतर्गत विद्यालयों के 40 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें किचन शेड मरम्मत, निर्माण, शौचालय मरम्मत, पानी की समस्या, विद्यालय अनुश्रवण एवं निरीक्षण, बीआरपी, सीआरपी विद्यालय मोनिटरिंग, किचेन डिवाइस आदि का निराकरण किया गया।जिन मामलों का निष्पादन जिला से संभव नहीं हो सका उसे राज्य स्तरीय सुनवाई हेतु अग्रसारित किया गया। जिसमें शिक्षक की नियुक्ति, भवन का निर्माण, चारदीवारी निर्माण, कुक्स के मानदेय में वृद्धि आदि।उप विकास आयुक्त,लोहरदगा ने कहा कि सोशल ऑडिट होने से विद्यालयों की स्थिति की जानकारी होती है। जिससे आगे चलकर सुधार किया जा सकता। ऑडिट की निरंतरता बनाये रखें।

साथ ही उपस्थित सभी बीईईओ, बीआरपी और सीआरपी को कहे कि आप विद्यालय निरीक्षण अनुश्रवण के दौरान विद्यालय में परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच स्वयं बच्चों के बैठ कर भोजन करके करें। ताकि वास्तविक जानकारी प्राप्त हो सके।इस अवसर पर सोशल यूनिट की सरस्वती देवी,ब्रजेश राम, भीखू उरांव, अभिषेक भारती, लिपिक, कुंदन कुमार, जीतेंद्र मित्तल, राम जीबन नायक, जयनाथ महतो, परवेज आलम, मंजू कुमारी, ओम प्रकाश रंजन, सहित सभी प्रखण्ड के बीपीओ, संबंधित सीआरपी, बीआरपी और विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
