spot_img
Homeप्रदेशसोना सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण युवा...

सोना सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण युवा झामुमो नेता उमर फारूक अंसारी के द्वारा किया गया।

सोना-सोबरन के तहत कार्डधारियों के बीच सिसई प्रखंड पंचायत में वितरण किया गया ।

आकाश कुमार सिसई गुमला शनिवार को सरकार की ओर से चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना सोना-सोबरन के तहत कार्डधारियों के बीच सिसई जेएमएम युवा नेता उमर फारूक अंसारी के द्वारा पीडीएस दुकानदार डीलर शिव प्रशाद साहू ने वितरण किया

जेएमएम युवा नेता उमर फारूक अंसारी ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रत्येक गरीबों तक पहुचाया जा रहा है।साथ ही लोगों के बीच राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि इस योजना के तहत कार्डधारियों को सस्ते दर पर धोती,साड़ी और लूंगी उपलब्ध कराया गया है।

जिसका अनुदानित राशि 10-10 रुपए है। मौके पर जेएमएम युवा कार्यकर्ता माधो उरांव, गुलफाम अंसारी, अलीनावाज साहब, रोजामत अंसारी,सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular