बरवाडीह:प्रखंड क्षेत्र के छिपादोहर पंचायत सचिवालय में पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत छिपादोहर,कुचिला व केड पंचायत तीन पंचायत का शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन बीडीओ रेशमा रेखा मिंज,सीओ मनोज कुमार,छिपादोहर मुखिया बेरोनिका कुजूर,कुचिला मुखिया शत्रुघ्न सिंह,केड़ मुखिया अनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि लालमन उरांव,आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव समेत उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया गया,शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा करीब एक दर्जन स्टॉल लगाए गए थे,शिविर को संबोधित करते हुए बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने केन्द्र व राज्य सरकार से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुई शामिल लोगो से इसका लाभ उठाने की अपील किये,सीओ मनोज कुमार ने भी सभी
जनप्रतिनिधियों से शिविर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का अनुरोध किया, शिविर में कुल 168 आवेदन पत्र प्राप्त हुए,जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 29 आवेदन मिले जिसमें 23 आवेदन का निष्पादन करते हुए,आयुष्मान कार्ड बनाया गये,स्वीट में 25 जॉब कार्ड का आवेदन निष्पादित किया गया,वही पेंशन का आठ, पांच जाति प्रमाण पत्र आय बनाने हेतु ,दिव्यांग पेंशन एक, मैया सम्मान योजना नौं, राशन कार्ड सुधारने हेतु तीन
आवेदन,स्वास्थ्य शिविर में 90 मरीज का स्वास्थ्य जांचकर दवा दिया गया,वही जेएसएलपीएस स्टॉल में दीदी बड़ी बनाने हेतु आठ आवेदन मिले जबकि 24 महिला मंडल समूह को 72 लाख रुपए का अनुदानित चेक प्रदान किया गया,शिविर में उप मुखिया दीपा देवी,डॉ प्रमोद कुमार,निजाम अंसारी,नंदू प्रसाद समेत तीनों पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों समिति काफी संख्या में लोग शामिल थे,*