सीओ मनोज कुमार ने कहा राजस्व सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो शिविर आवेदन दे समस्या का त्वरित निष्पादन किया जाएगा ।
तीन पंचायत हरातू, चुंगरू और लात के ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ देने और उनके समस्याओं को सुनने निदान करने के लिए लगाई गई शिविर, उमड़ी भीड़
अख़्तर बेतला बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के अति सुदरवर्ती क्षेत्र हरातू पंचायत के मुंडू में तीन पंचायतों की सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन प्रमुख सुशीला देवी बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, चुंगरू मुखिया बालदेव परहिया,हरातू मुखिया,लात मुखिया, पंसस प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने कहां कि सुशासन सप्ताह के तहत सभी सरकारी विभागों की मदद से सुशासन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.

सीओ मनोज कुमार ने कहां कि लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए वही सभी विभागों से संबंधित मामलों का निष्पादन यहां किया गया ।

जेएसएलपीएस के समूहों को अधिकारियों के द्वारा ₹72000 का चेक प्रदान किया गया ।

*मनरेगा के तहत नया जॉब कार्ड बनाया गया और लाभुकों के बीच वितरण किया गया, वहीं अबुआ आवास योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना की मंईया सम्मान योजना, खाद्य आपूर्ति विभाग में राशन कार्ड में नाम जोड़ने काटने से संबंधित, बिजली कनेक्शन हेतु, वृद्धा पेंशन हेतु भूमि की मापी, भूमि सुधार, ऑनलाइन रसीद से संबंधित कई अलग-अलग आवेदन प्राप्त हुए, शिविर में वीपी, ब्लड शुगर की भी जांच की गयी। मौके पर पशुपालन पदाधिकारी डा० प्रमोद कुमार, बनवारी सिंह रहे उपस्थित।
