अनामिका भारती।लोहरदगा:राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लोहरदगा जिला में भी जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट नदिया हिन्दू विद्यालय लोहरदगा, कस्तूरबा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कुजरा लोहरदगा और कस्तूरबा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय लोहरदगा नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। नामांकन के लिए टेस्ट 1 मार्च 2025 को होगा। पहली मेधा सूची 10 मार्च 2025 को जारी की जाएगी। नामांकन 11 से 22 मार्च 2025 तक चलेगा।सीबीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा दी जाती है। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए सीबीएससी बोर्ड के अनुसार पाठ्यक्रम, गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित होते है। उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में आधुनिक प्रयोगशालाएं और पुस्तकालय भी है। सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में नामांकन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से कराया जा सकता है। ऑफलाइन नामांकन फॉर्म स्कूल से प्राप्त किया जा सकता है जबकि ऑनलाइन आवेदन ई-विद्यावाहिनी पोर्टल/एप के माध्यम से किया जा सकता है।आवेदन के लिंकhttps://evidyavahini.jharkhand.gov.in/studentAdmissionउक्त विद्यालयों में नामांकन की समीक्षा की गई। जिसमें सभी बीआरपी, सीआरपी को सीट से 5 गुना फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन भरवाने का निदेश दिया गया।कस्तूरबा सीएम बालिका कुल सीट क्लास 6- 40क्लास 7-17क्लास 8- 06क्लास 9- 86क्लास 11- 125नदिया सीएम-क्लास -6- 40क्लास-7- 17क्लास-8- 06क्लास-9 -86क्लास- 11- 124KGBV सीएम क्लास -6- 25 ।
