अनामिका भारती।लोहरदगा:नेशनल इनफॉरमेटिक्स सेंटर, लोहरदगा की ओर से साइबर सुरक्षा को लेकर सेफर इंटरनेट डे-2025 “Safer Internet Day” के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 11 फरवरी 2025 को नया नगर भवन, लोहरदगा में पूर्वाह्न 11 बजे से किया जाएगा। यह कार्यशाला प्रत्येक वर्ष फरवरी माह के दूसरे मंगलवार को मनाये जानेवाले सेफर इंटरनेट डे (“Safer Internet Day”) को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस वर्ष का विषय टूगेदर फ़ॉर अ बेटर इंटरनेट रखा गया है। इस कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी और जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी कोषांग, लोहरदगा द्वारा इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे सभी जिला/प्रखण्ड/पंचायत स्तर पर कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मियों, आईटीसी इंस्ट्रक्टर, पंचायत सचिवों, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त जानकारी जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, लोहरदगा द्वारा दी गई।
