spot_img
Homeप्रदेशसांसद सुखदेव भगत के प्रयास से सलगी गांव में लगा 63 केवी...

सांसद सुखदेव भगत के प्रयास से सलगी गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर।

अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू:कुडू प्रखंड के ग्राम सलगी हाई स्कूल के समीप एक सादे समारोह में लोहरदगा सांसद के निजी सहायक सह कांग्रेस नेता आलोक कुमार साहू ने 63 केवी ट्रांसफार्मर का फीता काटकर किया उद्घाटन ।मौके पर श्री साहू ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस क्षेत्र के ग्रामीणों से रूबरू हुए थे। तो ग्रामीणों ने बताया था कि यहां 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है ज्यादा लोड होने के कारण बराबर जल जाता है इसलिए सांसद के द्वारा 63केवी ट्रांसफॉर्मर दिलवाने के मांग किए थे ।सांसद सुखदेव भगत ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए 63 के वी का ट्रांसफार्मर गुमला से उपलब्ध कराये ।

माननीय सांसद क्षेत्र के विकास के प्रतिकृति संकल्प है। जन समस्याओं के निदान की दिशा में त्वरित गति से कार्य करते हैं। श्री साहू ने कहा कि सांसद के प्रयास से कुडू प्रखंड के चिताकोनी में 63 केवी का ट्रांसफार्मर 4 दिन पहले उपलब्ध कराया गया है। 63 केवी ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों के साथ-साथ हाई स्कूल के बच्चे को काफी फायदा होगा। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने के लिए सांसद का आभार प्रकट किया। इस दौरान ललकु बैठा ,रामकुमार साहू, अजय चौरसिया ,भोला साहू ,नरेश साहू ,मुकेश साहू ,विनोद साहू मुन्ना सिंह, कार्तिक उरांव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular