spot_img
Homeप्रदेशसहजकर्ता दल का बालूमाथ में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू ।

सहजकर्ता दल का बालूमाथ में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू ।

टीपू खान बालूमाथ प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सबकी योजना सबका विकास अभियान के अंतर्गत सहजकर्ता दल का मंगलवार को दो चरणों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का वित्तीय वर्ष 2025 – 26 का वार्षिक कार्य योजना बनाना मुख्य उपदेश है। साथ ही साथ नियमसंगत कार्य पूर्ण कराने के उपदेश से यह प्रशिक्षण आहूत की गई है। जिसमें प्रथम चरण का प्रशिक्षण 7 जनवरी से 9 जनवरी तक बालू, रजवार,मासियातू,झाबर,चेताग,एवं बालूमाथ वहीं दूसरी चरण 10 जनवरी से 12 जनवरी तक धाधू,बसिया,

मारंगलोइया,शेरेगड़ा,गणेशपुर,मुरपा और भगेया पंचायत की कराई जाएगी। प्रशिक्षण में पंचायत सचिव,दो वार्ड सदस्य,दो भीपीआरपी फैसिलिटेटर,सीएसओ सदस्य, पंचायत स्वयंसेवक मौजूद रहे। प्रशिक्षण कर्ता के रूप में प्रखंड समन्वयक पंचायती राज विभाग से वकील उरांव,पेसरार मुखिया अमित कुमार बारला,बालूभांग मुखिया केदार गंझू,बीसी पंकज कुमार पांडेय एवं जितेंद्र पांडेय मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular