spot_img
Homeप्रदेशसरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी में प्रबंधन समिति की हुई बैठक,...

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी में प्रबंधन समिति की हुई बैठक, विद्यालय विकास पर हुई चर्चा।

अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी में गुमला विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, संकुल प्रमुख विपिन कुमार दास की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी सत्र 2025-26 के लिए बजट पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा गहन चिंतन-मंथन करते हुए सर्वसम्मत से बजट पास किया गया।

विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार ने मदवार एक-एक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ विद्यालय विकास एवं विस्तार पर सुझाव रखें, विद्यालय हित में कई अहम बिंदुओं को उन्होंने पास किया। इस बैठक पर विद्यालय में सुविधाओं के विकास एवं नामांकन वृद्धि पर विशेष जोर दिया गया। अंत में शांति मंत्र के साथ बैठक संपन्न हुआ। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद, उपाध्यक्ष अनूप देव पौराणिक, सचिव यदुवंदन तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रधानाचार्य मनोहर मोदी, सदस्य कन्हैया प्रसाद एवं लखन राम उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

Most Popular