spot_img
Homeप्रदेशसरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी में होली मिलन समारोह संपन्न।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी में होली मिलन समारोह संपन्न।

अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी में 12 मार्च 2025 दिन बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भैया बहनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की खुशियां साझा की तथा पर्व की बधाई दी। हमारे लोक जीवन में मौसम, ऋतु और महीने के समायोजन में उत्सवों का ताना-बाना ऐसे बना है कि हम चाह कर भी इसके प्रभाव से अछूते नहीं रह सकते।

वृक्षों में कोमल पत्तियां दिखने लगी हैं, पलाश,सेमल, गुलमोहर आदि के वृक्ष प्रकृति की शोभा बढ़ा रही हैं। फाल्गुन का माह रंगो भरी होती है, ऐसे में भैया बहन उत्साहित होकर गुलाल खेलते नजर आए। भैया बहनों ने आचार्य दीदीजी को गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भैया बहनों ने साथ मिलकर होली के गीत गाएं और गीत के धुन में जमकर मस्ती की।

प्रधानाचार्य मनोहर मोदी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भैया बहन सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ होली खेलें तथा हुड़दंग होली से दूर रहें। होली की पृष्ठकथा ईश्वर के प्रति प्रेम और आस्था की जीत को बतलाती है। उत्साह के इस अवसर पर सभी भैया बहन एवं आचार्य दीदीजी उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

Most Popular