spot_img
Homeप्रदेशसमाजसेवी के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल और स्वेटर का किया गया...

समाजसेवी के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल और स्वेटर का किया गया वितरण।

5 वर्षों से भंडरा में असहाय लोगों के बीच कंबल का किया जा रहा है वितरण:पद्म लोचन साहू।

संवाददाता:लोहरदगा/भंडरा:जिले के भंडरा में हरियाली बीज भंडार नौडीहा चौक भंडरा में लोहरदगा के समाजसेवी पदम लोचन लाल के सौजन्य से गरीब असहाय वृद्ध को कंबल बिस्कुट तथा पैंट शर्ट स्वेटर टोपी इत्यादि का वितरण किया गया

समाजसेवी पदम लोचन लाल ने कहा 5 वर्ष से भंडरा में असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण हो रहा है

प्रत्येक वर्ष हरियाली बीज भंडार नौडीहा चौक भंडारा के समीप ठंड के मौसम में गरीब असहाय के बीच कंबल का वितरण करते आ रहे हैं हुए अपने पूरे परिवार के साथ कंबल ठंड से बचने के लिए स्वेटर टोपी का वितरण किया पदम लोचन लाल, लीला देवी ,सुषमा देवी, निरूपा देवी,संध्या देवी,अनुप्रिया,अंसोका मित्तल,वैष्णवी,हर्षित,अजीत अग्रवाल

,सुरेश साहू, संदीप साहू, के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।वही भंडरा प्रखंड के उदरंगी पंचायत में प्रशासन द्वारा मुहैया कराया गया कंबल को मुखिया परमेश्वर महली के द्वारा पंचायत में गरीब असहाय एवं वृद्ध के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान समाज सेवी गुलाम मुस्तफा अंसारी हसीबुल अंसारी वार्ड सदस्य विनीता उरांव मुखिया परमेश्वर महली उदरंगी पंचायत में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular