spot_img
Homeप्रदेशसड़क में कोयला डस्ट रहने से रोज हो रही है बाईक...

सड़क में कोयला डस्ट रहने से रोज हो रही है बाईक दुर्घटना,ग्रामीणों में आक्रोश ।

बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुशमाही रेलवे कोयला साइडिंग में कोयला का ट्रांसपोर्टिंग कर रहे ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की लापरवाही के कारण मकईयाटाड़ स्थित डीएवी मोड़ के पास प्रतिदिन बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं l जिससे ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है l मिली जानकारी के अनुसार लातेहार थाना क्षेत्र स्थित डीवीसी द्वारा संचालित तूबेद कोलियरी से कोयला लेकर प्रतिदिन सैकड़ो हाईवा वाहन बालूमाथ के कुसमाही रेलवे कोयला साइडिंग में कोयला का परिवहन करती है l उक्त हाईवा वाहन बालूमाथ चंदवा मुख्य मार्ग पर मकईयाटाड़ डीएवी मोड़ के पास से वाहनों का घुमाव होता है और सड़क घुमाव होने के कारण कोयला लदी वाहन सड़क किनारे काफी देर खड़ी रहती है l इस दौरान कोयला का टुकड़ा सड़क के बीचो-बीच गिर जाते हैं धीरे-धीरे युक्त कोयला धूलकण में तब्दील होते हुए फिसलन पैदा कर देती है l जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाले बाइक चालक कोयले के धूलकण और कीचड़ से वह अनियंत्रित होकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं l हालांकि इस बात की जानकारी तूवेद कोलियरी प्रबंधन और कोयला का परिवहन कर रहे कंपनियों को भी है l लेकिन उन्हें जान माल की रक्षा का परवाह नहीं कर उनके द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कोयले का परिवहन कराया जा रहा है l जिससे आम लोगों में कोलियरी प्रबंधन और ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के प्रति रोष देखा जा रहा है l इस संबंध में कई स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के समाधान के प्रति जवाब देह लोग पूरी तरह से उदासीन है l सड़क पर पानी के छिड़काव और हल्की बारिश होने के साथ ही सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल साबित होता है बता दे की बालूमाथ चंदवा मुख्य मार्ग व्यस्ततम सड़कों में गिनी जाती है l जहां पर प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में यात्री ओर माल वाहक वाहनों का आवागमन होता है l अगर आने वाले दिनों में भी यही हालत रही तो ग्रामीणों का आक्रोश फूट सकता है और ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के लोग कोप भाजन का शिकार बन सकते हैं l

RELATED ARTICLES

Most Popular