spot_img
Homeप्रदेशसंत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ नैक के द्वारा A + ग्रेड पाने वाला...

संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ नैक के द्वारा A + ग्रेड पाने वाला झारखंड का पहला महाविद्यालय बना

संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ नैक के द्वारा A + ग्रेड प्राप्त कर झारखंड का अग्रणी महाविद्यालय बना यह दीपावली का सर्वोत्तम उपहार है.....प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश

सहजाद आलम लातेहार, महुआडांड़ स्थित संत जेवियर्स महाविद्यालय झारखंड में A+ ग्रेड पाने वाला सर्वोत्तम व उत्कृष्ट महाविद्यालय बना प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश ने कहा कि _” संत जेवियर्स महाविद्यालय को A+ ग्रेड मिलना झारखंड और समस्त झारखंडवासियों के लिए गौरव का विषय है ।” राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने रिवीजिट के दौरान सूक्ष्म अवलोकन मूल्यांकन व पर्यवेक्षण करके संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड को A+ ग्रेड से नवाजा गया…..

महाविद्यालय के शैक्षाणिक गुणवत्ता व इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए दिनांक 11और 12 सितंबर 2024 को नैक की टीम अपने रिवीजिट के लिए दो दिवसीय दौरे पर संत जेवियर्स महाविद्यालय ,महुआडांड़ पहुंची थी । ##नैक टीम के सदस्यों में चेयरपर्सन के रूप में प्रो. डॉ. रमेश आर. नायक ( कर्नाटक यूनिवर्सिटी ), संचालक प्रो. डॉ. ब्रजेश कुमार त्रिपाठी (प्रोफ़ेसर, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्ट्डीज देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर) तथा सदस्य डॉ. एन. पी. सिंह (भूतपूर्व प्राचार्य, मेरठ कॉलेज, उत्तर प्रदेश ) मौजूद थे । ज्ञातव्य हो कि नैक के द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे कॉलेज, विश्वविद्यालय या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों का आंकलन ,मूल्यांकन और प्रत्यायन किया जाता है ताकि संस्थान की गुणवत्ता स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करके और उनके गतिविधियों के आधार पर उन्हें ग्रेड या रैंक प्रदान किया जा सके।विशेष अतिथियों का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश, तथा आइक्यूएसी संचालिका सिस्टर कैसलिन जूलियट, को – कोऑर्डिनेटर शशि शेखर , डॉ. फादर समीर टोप्पो , डॉ. फादर राजीप तिर्की, फादर लियो, शिक्षक प्रतिनिधि जफर इक़बाल द्वारा स्वागत व अभिवादन करने के पश्चात कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश ने पूरे पांच साल के कॉलेज की उपलब्धियों व शैक्षणिक क्रियाकलापों को तथा नैक से संबंधित क्रियाविधियों और गतिविधियों को पीपीटी के द्वारा प्रस्तुत किया। तथा साथ ही साथ आईक्यूएसी संचालक सिस्टर कैसलीन जूलियट ने टीम के समक्ष पूरे पांच साल का आईक्यूएसी, एसएसआर तथा एक्यूएआर संबंधित तथ्यों या आंकड़ों को प्रस्तुत किया ।

नैक टीम के मेंबर्स ने गहनता पूर्वक अवलोकन व सर्वेक्षण करने के बाद उनके बेहतरीन प्रस्तुतिकरण के लिए उनकी प्रशंसा की तथा साथ ही साथ उन्हें शुभकामनाएं और बधाई प्रदान की । बताते चलें कि महाविद्यालय के सभागार में पियर टीम मेम्बर्स ने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों से ,पैरेंट्स से, एलुमनी एसोसिएशन से विशेष मुलाकात करके संपूर्ण उन्होंने महाविद्यालय के सम्पूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति दृष्टिकोण को जानने का प्रयास किए जिसमें कॉलेज के प्रति सभी लोगों का रिस्पॉन्स सकारात्मक था।एलुमनाई ने नीलांबर पीतांबर विश्वविधालय से स्थाई संबद्धता की बात की ताकि महाविद्यालय की परीक्षाएं समय पर संचालित हो सके। इस तारीख को सभागार में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा, गुणवत्तापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया जिसका उन्होंने भरपूर आनंद व लुत्फ़ उठाया तथा उनके इस प्रतिभा की भी तारीफ़ की। ख़ासकर आदिवासी परंपरा को और उनके अनूठे कृत्यों को को मंच के सामने विद्यार्थियों ने जो प्रदर्शन किया वो अपने आप में काबिले ए तारीफ़ था क्योंकि उन्होंने यह बताने का प्रयास किया कि आज के आधुनिक युग में भी प्रकृति व प्राकृतिक वातावरण का कितना महत्व है।

इस दिन टीम मेम्बर्स ने कॉलेज के कंप्यूटर लैब, साइंस एवम अन्य विभागों के लैब, लाइब्रेरी, गर्ल्स हॉस्टल, सभागार, स्टाफ हॉस्टल , कॉमन रूम, जिम्नेशियम , एनएसएस ऑफिस, स्किल डेवलपमेंट सेल, कैंटीन तथा विभिन्न विभागों का अवलोकन किया तथा अंत में एग्जिट मिटिंग में अध्यक्ष तथा अन्य दो सदस्यों के द्वारा उनका रिपोर्ट प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश को सौंप दिया गया तथा कार्यक्रम को औपचारिक रूप से समाप्त भी किया गया था। आज दिनांक 31/10/24= को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर एम. के. जोश ने पूरे हर्षोल्लास के साथ नैक रिजल्ट तथा कॉलेज के ग्रेड की जानकारी प्रदान की तथा सर्वप्रथम पूरे महाविद्यालय परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई प्रदान की।प्राचार्य महोदय ने कहा कि __””संत जेवियर्स महाविद्यालय को A+ ग्रेड देना नैक की ओर से इस दीपावली का सबसे बड़ा उपहार है। “तथा साथ ही साथ इसके लिए सभी शिक्षेतर और गैर शिक्षेतर कर्मचारियों को उनके अटूट व कठिन परिश्रम हेतु, कॉलेज के प्रति उनके योगदान व समर्पण के लिए प्राचार्य महोदय ने उनका आभार व्यक्त किया तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया महाविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की तथा कॉलेज के सभी सदस्यगण को उनके अटूट व निरंतर मेहनत व बेहतर प्रदर्शन के लिए उनकी ढेर सारी प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES

Most Popular