अनामिका भारती।लोहरदगा:जिले के भंडरा में श्री रामजन्मभूमि मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ पर इस वर्ष पूरे देश में सनातन पञ्चांग तिथि अनुसार, पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी दिन शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा पूर्व वर्ष के भांति पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम दिन मे प्रखण्ड मुख्यालय मे तथा शाम से अपने अपने गांव के मुख्य मंदिरों सहित अन्य सभी मंदिरों मे सार्वजनिक रूप से सुन्दर कांड पाठ,हनुमान चालीसा पाठ,आरती प्रभु श्री राम जी के उद्घोष के साथ मनाया जाएगा। इस पावन दिन श्री राम जन्मभूमि मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल सहित सभी हिन्दू संगठन एकजुट होकर समाजिक एकता के साथ पूरे हर्ष के साथ मनायेंगे।
इस इस कार्यक्रम को लेकर संगठन के सदस्यों के द्वारा बैठक कर विचार विमर्श किया जा रहा है।