अनामिका भारती।लोहरदगा:बीते दिनो कैरो प्रखंड के पंचायत गजनी निवासी कांग्रेसी कार्यकर्ता स्वर्गीय लोदो उराँव के पुत्र चारो उराँव का आकस्मिक निधन हो गया था

जिसकी सूचना पाकर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढाँढस बँधाया एवं आर्थिक सहयोग किया और कहा इस दुःख की घड़ी में डॉ रामेश्वर उराँव एवं कांग्रेस परिवार आपके साथ है
एवं हरसंभव सहयोग करेंगे ।स्वर्गीय चारो उराँव कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही थे उन्होंने पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिये।

मौक़े पर युवा ज़िलाध्यक्ष विशाल डुंगडुंग, युवा ज़िलाउपाध्यक्ष असलम अंसारी,जीता उराँव,विजय भगत,धर्मराज उराँव,कर्मचन्द उराँव, मंगू उराँव,साहेबराम उराँव, रति उराँव,दाहु उराँव,बिजुल उराँव, मनोरंजन उराँव आदि उपस्थित थे।