अनामिका भारती।लोहरदगा:कारगिल शहीद आशीर्वाद टाना भगत की धर्मपत्नी के आकस्मिक देहांत पर झारखंड आंदोलनकारी लोहरदगा के पूर्व विधायक स्व कमल किशोर भगत की धर्मपत्नी नीरू शांति भगत, आदिवासी कर्मचारी समिति, लोहरदगा की वरिष्ठ संरक्षक तारामणि टाना भगत पति स्व विश्राम टाना भगत कैरो प्रखंड के उनके पैतृक निवास स्थल एड़ादोन गांव पहुंच के आदिवासी कर्मचारी समिति अंतिम संस्कार में शामिल हुऐ और चाला आयंग से उनकी आत्मा की शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।अंतिम संस्कार में शामिल किशोर उरांव, बिनोद कुमार उरांव, सुधीर उरांव ,अरबिंद उरांव, सुनील मिंज, अभिषेक एक्का, प्रीती पल्लव तिग्गा, नरेश मिंज ,सुशील कुमार भगत ,अंजू कुजूर ,रेखा उरांव, धनंजय भगत, लक्ष्मी उरांव, बसंती उरांव, विनय उरांव, रामसहाय टाना भगत व अन्य शामिल हुए।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 70
Total views : 51148