सहजाद आलम महुआडाड प्रखण्ड में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत आज महुआडाड अनुमंडल कार्यालय से डेमोक्रेसी रैली को अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे के नेतृत्व में किया गया।* डेमोक्रेसी रैली के दौरान प्रखण्ड स्तरीय पुलिस पदाधिकारी, मेडिया कर्मी , आंगनबाडी सेविका, अनुमंडल कर्मी के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सभी 18 वर्ष के नागरिकों को वोट देने के लिए कहा गया कि “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, “उम्र 18 पूरी हैं वोट देना जरूरी हैं” पहले मतदान फिर जलपान,आदि नारे लगाए। इस जागरूकता रैली में मुख्य रूप से महुआडाड थाना प्रभारी अवनीश कुमार, पु 0आनि बादल दास, पु0आनि इन्द्रदेव रजवार, पु0अनि राकेश कुमार, डॉ संजू कुमारी, वरीय पत्रकार बदरी प्रसाद,ब्रजराज किशोर गुप्ता,रामप्रवेश गुप्ता,शतिश कुमार, समेत दर्जनों लोग उपस्थित हो कर लोगों को वोट देने के लिए जागरुक करने का कार्य किया गया
Our Visitor
0
3
9
1
0
9
Views Today : 12
Total views : 51161