spot_img
Homeप्रदेशशंख नदी स्थित श्री एकांतेश्वर महादेव शिव मंदिर में भव्यता पूर्ण होगी...

शंख नदी स्थित श्री एकांतेश्वर महादेव शिव मंदिर में भव्यता पूर्ण होगी पूजा अर्चना।

अनामिका भारती।लोहरदगा: शंख नदी स्थित एकांतेश्वर महादेव मंदिर को वार्ड नंबर 5,7 एवं 8 की महिलाओं के द्वारा नए सिरे से जीर्णोद्धार कराया गया । 19 जनवरी दिन रविवार को सुबह से ही पूजा अर्चना तथा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।इस नियमित महिला मंडल के देवंती देवी, शीला गुप्ता, सुमन गुप्ता, श्यामा मिश्रा, आशा देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि हम लोग आपस में चंदा करके मंदिर को सुंदर रूप देने का प्रयास किया है तथा शिवलिंग एवं शिव परिवार के प्रतिमा को प्रतिष्ठित किया जाएगा।

18 जनवरी तक सारा कार्य पूर्ण हो जाएगा । उसके बाद 19 जनवरी को कलश यात्रा के साथ-साथ सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे । महिला मंडल ने सभी सनातनियों से उपरोक्त सभी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है एवं 19 जनवरी को मंदिर परिसर में आकर अपना योगदान देने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular