शेष समिति विस्तार हेतु नव मनोनीत अध्यक्ष रवि प्रजापति को किया गया अधिकृत।
अनामिका भारती।लोहरदगा :चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रीतेश कुमार तथा सदस्य मनीष कुमार गुड्डू, आशीष कुमार मित्तल के अगुवाई में 25 जनवरी 2025 दिन शनिवार को

स्थानीय नंदनी डैम में कैरो प्रखंड के व्यापारियों के साथ वनभोज सह बैठक का आयोजन किया गया,

जिसमे उपस्थित व्यापारियों से सलाह मशवरा कर लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रितेश कुमार द्वारा कैरो प्रखंड के छड़ सीमेंट व्यवसायी रवि प्रजापति को अध्यक्ष व गहना व्यवसायी बजरंग प्रसाद को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया तथा आगे समिति विस्तार हेतु नव मनोनीत अध्यक्ष रवि प्रजापति को जिम्मेवारी दी गयी।

साथ ही साथ उन्हें चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यों को विस्तार पूर्वक समझाया गया एवं व्यापरिहित व समाजहित में काम करने हेतु दिशा निर्देश भी दिया गया।

लोहरदगा ज़िला चैंबर अध्यक्ष रितेश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में उपस्थित सभी व्यापारियों के समक्ष बात रखते हुए कहा कि यह समिति केवल एक वर्ष के लिये होगी तथा अप्रैल 2026 में लोकतांत्रिक तरीके से विधिवत चुनाव कर नया समिति का पुनर्गठित किया जायेगा।

चूंकि यह शुरुवात है इसलिये मैं अपने शक्ति का इस्तेमाल करते हुए अध्यक्ष मनोनीत किया हूँ। कैरो चैंबर ऑफ कॉमर्स को सुचारू रूप से सक्रिय करने तथा मजबूती के साथ व्यापरिहित में कार्य करने तथा चैंबर के उद्देश्यों को पूरा करने हेतु अभी रवि प्रजापति तथा उनके टीम को एक वर्ष का समय दिया गया है,

फिर चुनाव की भी प्रक्रिया अपनायी जायेगी।अशोक सोनी, लालेश पांडेय, गौतम साहू, राजा साहू, राजेश सोनी, अमरेंद्र पन्ना, प्रमोद सिंह, संजय महतो, कृष्णा साहू, बाबूलाल उरांव, रवि रजक, संजय साहू, रंजीत प्रजापति समेत कैरो प्रखंड अनेको व्यापारी उपस्थित रहें।










