ब्यूरो चीफ अनामिका भारती :लोहरदगा:शनिवार को जिले के सभी विद्यालयों में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता प्रतिज्ञा/शपथ का आयोजन किया गया। जिसमे सभी छात्र/ छात्राएं एवं शिक्षक द्वारा भाग लिया गया।
इसमें अपने परिवार में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी 13 नवंबर 2024 को किये जाने की अपील की गई। साथ ही बताया गया कि अपने परिवार, आसपास के लोगों का अगर नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है तो अविलंब अपने बीएलओ या वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जा सकता है।